1. हाल ही में दिल्ली से सन फर्सिको के लिए पूरी तरफ से महिलायों द्वारा संचालित विश्व की सबसे लम्बी एयरलाइन कौन-सी है?
एयर इंडिया
2. मुंबई पुलिस ने शराब पीकर
गाड़ी चलने पर अंकुश लगाने के लिए किस कंपनी के कैब एग्रीगेटर आधारित ऐप
करनी को लगाएगी, इसके ब्रेथ एनालाइजर को बार और पब में लगाया जाएगा?
उबर
3. भारतीय रिज़र्व बैंक (RBI)
देश में काले धन के प्रवेश पर निगाह रखने के लिए अब FDI से सम्बंधित
सूचनाओं को किस संस्था के साथ साझा करेगा?
आईबी और रॉ
4. इंडियन ग्रीन बिल्डिंग
काउंसिल (आईजीबीसी) द्वारा प्लेटिनम रेटिंग से सम्मानित भारत की पहली
इतिहासिक धरोहर बनाने वाली ईमारत कौन-सी है?
बॉम्बे हाउस, टाटा ग्रुप मुख्यालय
5. महाराष्ट्र ने किस राज्य
के साथ संयुक्त सिंचाई परियोजनाओं के लिए अंतर-राज्यीय बोर्ड के गठन के लिए
समझौते पर हस्ताक्षर किये है जोकि तीन प्रमुख सिंचाई परियोजनाओं पर काम
में तेजी लायेगा, जोक दो राज्य के विवादित मुद्दा था?
तेलंगाना
6. भारत के किस सुरक्षा बल में जून 2016 तक महिलाओं फाइटर पायलटों का पहल दल सम्मिलित होगा ?
आईएएफ
7. भारत के विदेश सचिव का नाम
बताएं जिन्होंने अमेरिकी राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार सुसान राइस के साथ
मुलाकात की और आतंकवादी संगठन लश्कर-ए-तैयबा और जैश-ए-मोहम्मद जसे
आतंकवादी संगठनो से मुकाबला करने के लिए द्विपक्षीय संबंधों चर्चा की।
एस.जयशंकर
8. भारतीय रेलवे ने विज्ञापन
से प्राप्त होने वाले राजस्व को आगामी वर्षो में Rs.5,000 करने के लिए किस
ग्लोबल कंसल्टेंसी फर्म को नियुक्त किया है?
अर्नेस्ट एंड यंग (ईवाय)
9. किस निजी ऋणदाता कम्पनी ने
पूर्णत: महिलायों द्वारा संचालित बैंक शाखा का कनिंघम रोड शुभारंभ किया है
इसे 'अनुग्रह (Grace’) नाम दिया गया इसका उद्देश्य महिलाओं के लिए
अनुकूलित बैंकिंग समाधान प्रदान करना है ?
यस बैंक
10. उस रूसी टेनिस स्टार नाम
बताएं जिसे अंतरराष्ट्रीय टेनिस महासंघ अधिसूचित किया है की जनवरी में
ऑस्ट्रेलियाई ओपन में प्रतिबंधित पदार्थ के लिए किया गया उनका टेस्ट
पॉजिटिव पाया गया है?
मारिया शारापोवा
No comments:
Post a Comment